मेष संक्रान्तिः। सतुआ गोपी वल्लभ या राजभोग में। पुण्यकाल आज सूर्योदय सूं मध्याह्न पर्यन्त है। तामे भी सूर्योदय के पास के दो घण्टा अति मुख्य पुण्यकाल है। श्री कूं भोग धरे पीछे दान श्राद्धादि करने। अबके यह संक्रान्ति १ रवि कूं रात्रि के ३ बजके २२ मिनिट पर बैठी है। तासूं पुण्यकाल आज मान्यो जायेगो।

This event has passed.