मेप अभिप्राय :

हम आपके पुष्टिमार्गीय मेप के अनुभव के बारे मे जानना चाहते है और आपका अभिप्राय चाहते है जिससे हम इन्हे वैष्णवों के लिए और सुलभ बना सके।

आप आपका सहकार नीचे दीए गए फॉर्म मे अपना अनुभव बाट कर दे सकते है |


    आप पुष्टिमार्ग स्थली के दर्शन करने से पहले वहा की लीला या प्रसंग के बारेमे जानना जरूरी समजते है ?

    पुष्टिमार्गीय सभी स्थली का मेप वैष्णवों के लिए कितना उपयोगी सिद्ध हो सकता है ?

    आपके लिए मेप का अनुभव कैसा रहा ?

    मेप मे दिखाए गए हर स्थली के चित्रजी (photos) दर्शन का अनुभव कैसा रहा ?
    (क्या यह जगह के बारे में स्पष्ट ख्याल देता है?)

    मेप मे दिखाए गए बैठकजी के प्रसंग के बारे जानने का अनुभव कैसा रहा ?
    (बैठकजी मे दर्शन करने जाए तब मेप से अगर वहा का प्रसंग विडिओ द्वारा जानने का विचार कैसा है)

    आप के विचार से मेप मे दिखाए गए हवेली के दर्शन के समय कितना महत्व रखते ?

    मेप मे मोजूद स्थली पर जाने की दिशा (Map directions) का अनुभव कैसा रहा ?

    नए,आधुनिक माध्यम "पुष्टि मेप" के लिए आपका अभिप्राय दीजिए

    बेहतर बनाने के लिए सुजाव यहा दे सकते है